डीएनए हिंदी: बिहार के गोपालगंज से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार में पिता की मौत के बाद श्राद्धकर्म की तैयारियां चल रही थीं. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि परिवार के ही एक और शख्स की जान चली गई. बताया गया है कि श्राद्धकर्म की तैयारियों के दौरान ही दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. मामला ऐसा हुआ कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर हमला बोल दिया. इस हमले में बुरी तरह घायल हो जाने के बाद बड़े भाई की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
मामला गोपालगंज के बजरिया गांव की है. सात दिन पहले इसी गांव के विरेंद्र की मौत हो गई थी. श्राद्धकर्म की तैयारियां चल ही रही थीं कि विरेंद्र के बेटों अश्वनी और आदित्य के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसी से गुस्साए आदित्य ने अपने बड़े भाई अश्वनी पर कुदाल से हमला कर दिया. अपने भाई को मारने के बाद आदित्य वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Bypolls: 6 राज्य, 7 विधानसभा सीट, INDIA गठबंधन का पहला टेस्ट आज
'संपत्ति को लेकर हुआ विवाद'
घायल अवस्था में अश्वनी को आनन-फानन में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के दौरान ही अश्वनी की मौत हो गई. एक मौत के बाद दूसरी जान जाने से यह परिवार बुरी तरह टूट गया है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- स्टालिन के बयान से धर्म संकट में INDIA, ममता बोलीं 'किस आधार पर की ऐसी टिप्पणी'
इसी तरह दरभंगा में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया गया है कि लड़की को कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर ने ही लड़की का गला रेत दिया. लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और आरोपी फरार हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिता के श्राद्ध की हो रही थी तैयारी, झगड़ा हुआ और भाई ने बड़े भाई को मार डाला