डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी बहन की हत्या बस इस बात पर कर दी थी कि बहन उसे मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोक रही थी. बहन की हत्या कर भाई मसूरी और देहरादून घूमने भी चला गया. हत्याकांड की जांच कर पुलिस ने अब आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदाबाद के भगवानपुर स्थित ओम एनक्लेव में आरोपी प्रियांशु (19) अपने परिवार के साथ रहता है. उसने अपनी बड़ी बहन अनन्या (22) का गला दबाकर हत्या कर दी. मामला बस इतना सा था कि अनन्या प्रियांशु को मोबाइल अधिक इस्तेमाल करने से मना किया करती थी. इसी बात पर चढ़कर प्रियांशु ने अपनी बहन की हत्या कर दी. बहन की हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 में Kartik Aryan की फीस जानकर चौंक जाएंगे, मेकर्स ने खर्च किए बजट के आधे पैसे!
पिता ने पुलिस थाने में की शिकायत
मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले श्यामसुंदर पांडे 26 मई को अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे घर पर इस दौरान केवल उनकी बेटी बेटी अनन्या और छोटा बेटा प्रियांशु था. श्याम सुंदर के पास मकान मालिक ने फोन कर कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है. प्रियांशु भी घर पर मौजूद नहीं है. अनन्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेटी की हालत सुन पिता परिवार सहित फरीदाबाद पहुंच गए. पहुंचने पर पता चला कि बेटी की मौत हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- Shehzada Official Remake: कार्तिक आर्यन की फिल्म में नहीं है कुछ भी नया, South की इस मूवी की है पूरी कॉपी
हत्याकांड पर पुलिस ने कही ऐसी बात
पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी पढ़ाई में कमजोर था इसलिए उसकी बहन उसे पढ़ने के लिए कहती थी. इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. ऐसे में घर पर किसी के न होने पर प्रियांशु ने अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रियांशु उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी चला गया था. शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे इस्माइलपुर से गिरफ्तार किया. बता दें कि रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को कोर्ट में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बहन ने कहा, 'मोबाइल रखकर कर ले पढ़ाई', भड़के भाई ने गला दबाकर ले ली जान