डीएनए हिंदीः भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वह 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं. वह पंजाबी ब्राह्मण माता-पिता ऊषा व यशवीर सुनक की संतान हैं लेकिन ऋषि सुनक का जमशेदपुर से भी खास कनेक्शन है. ऋषि सुनक की सास व इंफोसिस की वाइस चेयरमैन सुधा मूर्ति का जमशेदपुर कनेक्शन रहा है.
ऋषि सुनक की बेंगलुरू में हुई शादी
बता दें कि ऋषि सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति व सुधा मूर्ति की पुत्री अक्षता से बेंगलुरू आकर 2009 में विवाह किया था. दोनों की मुलाकात इंग्लैंड के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है. इनके पास इनवेस्टमेंट फर्म, एनालिस्ट, गोल्डमैन सैक्श का अनुभव भी है. ब्रिटेन में सुनक का सिक्का चलता है. वो अमीर सांसदों में शुमार हैं और उनकी संपत्ति 7300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. तो वहीं उनकी पत्नी अक्षता उनसे कहीं ज्यादा रईस हैं. ऋषि व अक्षता सुनक की दो संतान हैं, जिनका नाम अनुष्का व कृष्णा है.
ये भी पढ़ेंः दामाद बनेगा ब्रिटेन का पीएम, इनफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति बोले- हमें उन पर गर्व है
टाटा मोटर्स की पहली महिला इंजीनियर थीं सुधा मुर्ति
ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति 1974 में टाटा मोटर्स की पहली महिला इंजीनियर थीं. सुधा मूर्ति के पहले टाटा मोटर्स में महिला इंजीनियर की नियुक्ति नहीं होती थी. जब टाटा मोटर्स में इंजीनियरों के लिए नौकरी निकली, तो वह यह देखकर हैरान रह गईं कि उसमें सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे. इस बात से सुधा मूर्ति को गुस्सा आया और उन्होंने सीधे जेआरडी टाटा को पत्र लिख दिया. पत्र में लिखा कि जब आप महिलाओं को मौका ही नहीं देंगे, तो वह अपनी क्षमता कैसे साबित करेंगी. उन्होंने पत्र में टाटा समूह पर लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाया. यह पत्र मिलते ही जेआरडी के निर्देश पर सुधा मूर्ति का विशेष साक्षात्कार लिया गया और उन्हें नौकरी पर रख लिया गया. सुधा मूर्ति ने जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट में डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर काम किया.
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर
साल 2015, पहली बार सांसद
साल 2017, दूसरी बार सांसद
साल 2018, मंत्री (थेरेसा सरकार)
साल 2019, तीसरी बार सांसद
साल 2019, वित्त मंत्री (जॉनसन सरकार)
साल 2022, PM पद के उम्मीदवार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक का जमशेदपुर से है ये खास कनेक्शन, जानकर आपको भी होगा गर्व