डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से पहलवानों का धरना जारी है. भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जा चुका है, संगठन के पूर्व चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच भी हो रही है लेकिन पहलवानों का आंदोलन हर दिन जोर पकड़ रहा है. इसके जवाब में अब बृजभूषण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बता दिया है. बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ यह धरना सिर्फ तीन पति-पत्नी दे रहे हैं और इनके अलावा कोई सातवां नहीं है.

बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को एक विवादास्पद बयान में महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर रामायण का संदर्भ देते हुए कहा कि विनेश फोगाट उनके लिए मंथरा बनकर आ गई हैं. आगामी 5 जून को अयोध्या में आयोजित जनचेतना महारैली में भीड़ जुटाने के उद्देश्य से जिले में जन संपर्क के दौरान मंगलवार को उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, 'महिला पहलवान विनेश फोगाट आज वही काम कर रही हैं जो त्रेता युग में मंथरा ने किया था.'

यह भी पढ़ें- सांसदी रही नहीं तो अब 'आम आदमी' वाला पासपोर्ट चाहते हैं राहुल गांधी, NOC के लिए कोर्ट में की अपील 

'सिर्फ तीन जोड़े दे रहे हैं धरना'
कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा, 'इससे पहले जंतर मंतर पर हजारों पहलवान धरना दे रहे थे और अब केवल तीन जोड़े (पति-पत्नी) बचे हैं. सातवां कोई नहीं है. जिस दिन परिणाम आएगा, हम मंथरा को भी धन्यवाद देंगे.' बता दें कि रामायण महाकाव्य के अनुसार, मंथरा के उकसावे पर ही कैकेयी ने दशरथ से राम को 14 वर्ष के वनवास पर भेजने की जिद की थी. 

बृजभूषण ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि उनके साथ कब, कहां और क्या-क्या हुआ? कैसे-कैसे हुआ? उन्होंने अपने खिलाफ इस प्रकरण की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मामले से की. उन्होंने जनसभा में कहा, 'आप सौभाग्यशाली हैं कि एक ऐसा मामला आया है, जिसमें फंसकर कभी डोनाल्ड ट्रंप को भी परेशान होना पड़ा था. मैं कह रहा हूं कि यह षड्यंत्र आज का नहीं है. यह बहुत दिनों का है लेकिन इसके माध्यम से कुछ अच्छा होना है.'

यह भी पढ़ें- 'ट्रक यात्रा' पर निकले राहुल गांधी ने जाना ड्राइवरों का हाल, रात के अंधेरे में किया चंडीगढ़ तक का सफर 

उन्होंने कहा, 'यह आरोप नहीं, छुआछूत का मामला है. गुड टच-बैड टच का मामला है. मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं लेकिन यह आरोप मुझ पर नहीं आया है. बल्कि भगवान ने मुझे इस आरोप से लड़ने के लिए माध्यम बनाया है.' इससे पहले 21 मई को बृजभूषण ने कहा था कि वह ‘नार्को टेस्ट’ कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
brijbhushan sharan singh calls vinesh phogat as manthara amid wrestlers protest
Short Title
बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया 'मंथरा', धरने पर बोले, 'सिर्फ 3 पति-पत्नी क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brij Bhushan Singh
Caption

बृजभूषण शरण सिंह

Date updated
Date published
Home Title

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया 'मंथरा', धरने पर बोले, 'सिर्फ 3 पति-पत्नी कर रहे विरोध'