NEW DELHI: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, जिन पर छह पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा कि एक 'छोटा भाजपा उम्मीदवार' भी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को हरा देगा. दरअसल, दोनों शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनीति में उतर गए हैं. वहीं दूसरी ओर बृजभूषण ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'मेरे खिलाफ आंदोलन बेटियों ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने करवाई थी. 'बृजभूषण ने आगे कहा कि ये लोग राजनीति को हवा समझते हैं. वे सोच रहे हैं कि वे हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे. वो लोग चाहे हरियाणा की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें, एक छोटा भाजपा उम्मीदवार उन्हें हरा देगा.

बेटियों के अपमान का दोषी नहीं मैं 
विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं. बजरंग और विनेश बेटियों का अपमान करने के दोषी हैं.'


ये भी पढ़ें: Breaking News: मध्य प्रदेश के Jabalpur में बड़ा रेल हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे 


 

हरियाणा में प्रचार करने की पेशकश 
पूर्व भाजपा सांसद  बृजभूषण शरण सिंह, जिन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिला था, उन्होंने आगामी हरियाणा चुनावों में दोनों पहलवानों के सामने खड़े होकर प्रचार करने की पेशकश भी की है. उन्होंने कहा, 'अगर BJP निर्देश देगी तो मैं भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जाकर प्रचार करूंगा. मेरा दावा है कि मुझे उनके समुदाय के लोगों से अधिकतम समर्थन मिलेगा. मैं उनके सामने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में भी प्रचार करने के लिए तैयार हूं.'

बृजभूषण शरण सिंह ने लगाए आरोप 
उन्होंने कहा, 'हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है और उन्होंने कुश्ती के खेल को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं. मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 बार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे. भगवान ने आपको उसी की सजा दी है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Brij Bhushan Singh made serious allegations on Vinesh Phogat joining Congress Haryana assembly election 2024
Short Title
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brij Bhushan Singh
Date updated
Date published
Home Title

'बेटियों के अपमान का मैं नहीं हूं दोषी...' विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

Word Count
475
Author Type
Author