डीएनए हिंदी: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा शख्स गिरफ्तार हुआ है, जिसके साथ बरामद हुआ ड्रग इशारा कर रहा है कि वह किसी बड़े सिंडेकेट का हिस्सा हो सकता है. कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 11 करोड़ रुपये के कोकीन के साथ ब्राजील के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है.
कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों की कोकीन के साथ एक ब्राजीलियाई नागरिक को पकड़ लिया. अधिकारियों को शक था कि यह शख्स कोकीन लेकर आया है. कस्टम के साथ एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें- महाठग सुकेश ने जज पर ही लगा दिया आरोप, केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने की मांग
ब्राजील से कैसे बिना चेक दुबई आ गया शख्स
पकड़ा गाया विदेशी नागरिक ब्राजील के साओ पाउलो एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था और 11 मार्च को दुबई से दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचा है. अधिकारी ने कहा कि उसकी जांच में उसके शरीर के अंदर कुछ पदार्थ छिपा हुआ पाया गया.
यह भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर में गिरफ्तार दो महिलाएं, क्या था हत्याकांड में इनका रोल
पुलिस को क्या-क्या हुआ बरामद?
आरोपी के शरीर में 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए. इसमें 752 ग्राम कोकीन भरा था. अधिकारी ने कहा कि कोकीन जब्त कर आगे की जांच की जा रही है. जांच अधिकारी पूरे केस की छानबीन में जुटे हैं. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्राजील से आए स्मगलर की अनोखी ट्रिक, पेट में भर लिया ₹11 करोड़ की कोकीन, एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार