Brahmos Missile Power: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस दुनिया के सबसे तेज़ क्रूज़ मिसाइल्स में से एक है. यह केवल एक हथियार नहीं है, बल्कि हमारी आर्म्ड फोर्स की ताकत का संदेश है. उन्होंने कहा, 'दुश्मन के प्रति हमारे deterrence, हमारी borders की safeguarding के हमारे commitment का संदेश है.'

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि वो खुद लखनऊ जाकर इस फैसिलिटी का उद्धाटन करना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बीच उनका दिल्ली में रहना जरूरी है. इसलिए वो उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. 

मिनटों में पाकिस्तान को तबाह कर सकता है पाकिस्तान

ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. यह दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसॉनिक क्रूज़ मिसाइल है. यह मिसाइल 290 से 400 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है. इसकी स्पीड आवाज़ की गति से भी तीन गुना ज्यादा है. इसे ज़मीन, हवा और समुद्र.. किसी भी सरफेस से लॉन्च किया जा सकता है. यह Fire and Forget थियरी पर काम करता है. इसका मतलब ये है कि एक बार लॉन्च कर देने के बाद इस मिसाइल को मॉनिटर करने की जरूरत नहीं पड़ती. यह अपना टारगेट पहचानकर खुद ही उस पर हमला कर देता है. 

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक सैन्य  कार्रवाई नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति और सैन्य शक्ति की क्षमता और संकल्प शक्ति का भी प्रदर्शन है. हमने दिखाया है कि भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ जब भी कोई कार्रवाई करेगा तो आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सरहद पार की ज़मीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी.' उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को ढहाना था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें; हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Brahmos Facility inaugurated in Lucknow, Know the powers of this mighty missile
Short Title
पाकिस्तान को मिनटों में तबाह करने की ताकत रखता है ब्रह्मोस मिसाइल! जानें खासियत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brahmos missile
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान को मिनटों में तबाह करने की ताकत रखता है ब्रह्मोस मिसाइल! जानें खासियत

Word Count
348
Author Type
Author