बीते कई दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर भी छात्रों का साथ देने पहुंचे. छात्र बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शनरत हैं. प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च शुरू किया था लेकिन उसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीच में ही रोक दिया. रविवार देर शाम जब प्रदर्शन करते छात्र मुख्यमंत्री आवास तक कूच करने के लिए तैयार थे, तब पहले से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जेपी गोलंबर के निकट प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए. इस दौरान वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.

लोकतंत्र नहीं 'लाठीतंत्र'- प्रशांत किशोर
रविवार को प्रदर्शन में शामिल हुए प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर लोकतंत्र को 'लाठीतंत्र' में बदलने का आरोप लगाते हुए छात्रों के सार्वजनिक स्थानों पर विरोध करने के अधिकार पर जोर दिया. रविवार देर शाम, प्रदर्शन करते छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ऐसा किया. 

रविवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. बता दें,  बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. 

आंदोलन के अगले चरण की योजना
बता दें, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को भी बीपीएससी मार्च में जाकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से रविवार को भी गांधी मैदान में जुटने का आह्वान किया था ताकि आंदोलन के अगले चरण की योजना बनाई जा सके. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सरकार ने अभ्यर्थियों के साथ बातचीत के लिए पहल की है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत के बाद ही आंदोलन की आगली रणनीती तह होगी.


यह भी पढ़ें - Bihar में प्रशांत किशोर बिगाड़ेंगे Tejashwi Yadav का गेम? समझें समीकरणों का पूरा खेल


 

छात्रों से डटे रहने की अपील
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति में बदलाव, पेपर लीक और नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो बिहार के छात्रों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि एक दिन की लड़ाई से कुछ नहीं होगा. हमें लंबे समय तक यह लड़ाई चलानी होगी. इसे अंजाम तक पहुंचाना होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BPSC Protest Update Police chased away protesting students used lathi charge and water cannon
Short Title
BPSC Protest Update: प्रदर्शन करते छात्रों का पुलिस ने खदेड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छात्र
Date updated
Date published
Home Title

BPSC Protest Update: प्रदर्शन करते छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा, लाठी चार्ज और वाटर कैनन का किया इस्तेमाल, कई घायल

Word Count
506
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में प्रशांत किशोर भी पहुंचे हैं.
SNIPS title
प्रशांत किशोर पहुंचे बीपीएससी मार्च में