BPSC Protest: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में सचिवालय हाल्ट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने BPSC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह करोड़ों रुपये का खेल है और जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. समर्थकों ने पटना में रेल ट्रैक जाम किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात सेवा प्रभावित हो गया. वहीं, बेगूसराय में एनएच-31 पर जाम लगाकर यातायात को बाधित कर दिया गया.
प्रशांत किशोर पर निशाना
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को 'नौटंकीबाज' और 'सायबर पक्षी' करार देते हुए कहा कि उनका गांधी मैदान में अनशन केवल दिखावा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर पूरे दिन खाना खाकर अनशन का नाटक कर रहे हैं. यादव ने सवाल उठाया कि यदि प्रशांत किशोर छात्रों के प्रति गंभीर हैं, तो वह उनके साथ धरना क्यों नहीं देते?
छात्रों का आक्रोश
BPSC परीक्षा में अनियमितताओं से नाराज छात्र सड़क और रेल जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बेगूसराय में एनएच-31 पर जाम लगाकर यातायात को बाधित कर दिया गया. युवा शक्ति के नेता पिंटू कुमार ने कहा कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी और दोबारा नहीं कराई जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत? जिन पर पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लगे लाठी चलवाने का आरोप
प्रशासन की सख्ती
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रदर्शन स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है. फिर भी, आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
प्रशांत किशोर के बाद पप्पू यादव भी उतरे मैदान में, समर्थकों संग ट्रेन रोकने पहुंचे पटना, जानें सभी ताजा अपडेट