बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद बुलाया. इस दौरान उनके समर्थकों ने सड़क पर उतकर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों की बेकाबू भीड़ ने पटना में दुकानों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पप्पू यादव और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
पप्पू यादव के समर्थक सुबह पटना साइंस कॉलेज के पास एकत्र हुए और पूर्णिया के सांसद द्वारा आहूत बंद को सफल बनाने के लिए वाहनों को रोकने का प्रयास किया. पप्पू यादव के समर्थकों ने 13 दिसंबर, 2024 को हुई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए अशोक राजपथ पर BPSC के शीर्ष अधिकारियों का पुतला भी जलाया.
प्रदर्शनकारी पटना में डाक बंगला चौराहे के पास सड़क पर बैठ गए और वाहनों की आवाजाही बाधित करने का प्रयास किया. पप्पू यादव ने दावा किया कि बंद को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद का समर्थन प्राप्त है. अशोक राजपथ पर उनके समर्थकों ने छात्रों के साथ मिलकर टायर जलाए.
पप्पू यादव ने कहा, 'जब सरकार और विपक्ष दोनों जनता की आवाज दबाने की कोशिश करते हैं तो उनके पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचता. फिर सड़क पर उतरने के अलावा जनता को कोई रास्ता नहीं सूजता. इस सरकार ने बिहार की जनता को जूीते जी कफन ओढ़ा दिया है.'
#WATCH | Bihar: Supporters of Independent MP from Purnea, Pappu Yadav were detained by police as they held a protest in Patna demanding cancellation and re-examination of the BPSC exam.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
Independent MP from Purnea, Pappu Yadav has called for a 'Bihar Bandh' today. pic.twitter.com/0NHEu9sFmA
यह भी पढ़ें- INDIA अलायंस से निकल एकला चलो की राह पर उद्धव, सम्मान बचाने की जंग या होंगे NDA में शामिल?
फिर से कराई जाए BPSC परीक्षा
पप्पू यादव BPSC 70वीं सीसीई परीक्षा को रद्द करने और उसे फिर से कराने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार का राम राम सत्य करना है. बिहार की जनता सड़कों पर है और हर कोई अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC Protest: बिहार बंद के दौरान बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, पप्पू यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया