डीएनए हिंदी: बिहार में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) का एक अच्छा मौका है. यहां बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि वह राज्य 27 फरवरी 2023 को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 (BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. ऐसे में कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के जरिए एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोकसेवा आयोग ने बताया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 तक है. जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के जरिए राज्य में 155 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
अगर आप BPSC Judicial Services Exam 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ न्यूनतम एलिजिबिलिटी होनी चाहिए. कैंडिडेट भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) होना चाहिए. आयु की बात करें तो पुरुषों के लिए यह 22 से 35 और महिलाओं के लिए 22 से 40 तय की गई है.
PSSSB Jobs 2023: पंजाब में 8वीं पास युवकों के लिए सरकारी नौकरी, ग्रुप-सी के 1300 पदों पर निकली भर्ती
कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस
BPSC Judicial Services Exam 2023 में आवेदन के लिए आपको एक फीस भी देनी होगी.सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये और एससी-एसटी पीएच के लिए यह 150/- रुपये तय किया गया है. आप इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी डिजिटल माध्यम स आवेदन की फीस जमा कर सकते हैं.
Job 2023: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, SSC ने निकाली 11,000 भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
ये हैं आवेदन की अहम तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 27 फरवरी 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख: 27 मार्च 2023
- आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख: 3 अप्रैल 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बीपीएसी परीक्षा के लिए 27 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेश, जानिए कैसे करें आवेदन