आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम (TDP) के सांसद के. अप्पाला नायडू ने अजीबोगरीब घोषणा की. उन्होंने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हाल ही में दक्षिण बारत के लोगों को अधिक बच्चा पैदा करने की वकालत की थी. जिससे एक कदम आगे बढ़ते हुए टीडीपी सांसद ने यह अनोखा ऑफर पेश किया.
विजयनगरम के सांसद के. अप्पाला नायडू ने कहा कि वह नवजात बच्ची के नाम से सावधि जमा के रूप में यह धनराशि जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
अप्पाला नायडू ने रविवार को कहा, 'अगर तीसरी संतान के रूप में लड़का हुआ, तो हम एक गाय और एक बछड़ा देंगे. अगर तीसरी संतान लड़की हुई, तो हम 50,000 रुपये की सावधि जमा करेंगे. भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए.'
'भारत की बढ़नी चाहिए जनसंख्या'
सांसद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की जनसंख्या बढ़ाने के लिए किए गए आह्वान से प्रेरित हैं. अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा करते हुए याद किया कि राजनीति और जीवन में कई महिलाओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया, जिनमें उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी शामिल हैं.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

new born baby
'लडका हुआ तो गाय, लड़की हुई तो 50,000 रुपये', तीसरी संतान पैदा करने पर TDP सांसद का अनोखा ऑफर