डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर में एक 8 साल का बच्चा बोरवेल (Baitul Borewell Accident) में गिर गया है. यह घटना मंगलवार शाम 5 बजे के करीब हुई थी. इस घटना पर आठनेर के कृष्णा गायकी ने बताया कि मांडवी के सुनील साहू का बालक खेत में खेल रहा था. और उस दौरान ही वह 60 से 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत बचाव के कार्य में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बोरवेल की कुल गहराई करीब 400 फीट है.
जानकारी के मुताबिक यहब बोरवेल करीब तीन महीने पहले खोदा गया था. बच्चा 60-70 फीट के बीच फंसा है लेकिन उसके लिए खतरे की बात यह है कि बोरवेल की कुल गहराई 400 फीट हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने भी राहत बचाव को लेकर मुश्किले आ रही हैं. गांव के लोगों का कहना है कि बोरवेल के गड्ढे पर बोरा डालकर ढका गया था.
Mathura: मस्जिद की तरफ जा रहा हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार, कई अन्य नजरबंद
खेलते हुआ बोरवेल में गिरा बच्चा
रिपोर्ट के मुताबिक सुनील साहू और परिवार के लोग खेत में पूजा करने के लिए गए थे. इसी दौरान तन्मय खेलते हुए पुराने बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर गया. परिजनों ने टार्च की रोशनी में उसे देखा तो उसके हाथ ऊपर की ओर हैं और वह बोरवेल में बुरी तरह फंसा हुआ है. लोगों का कहना है कि बच्चे ने खुद गड्ढे से बोरी हटाई थी जिसके बाद वह उस बोरवेल में गिर गया.
कर्नाटक में महाराष्ट्र के ट्रकों पर क्यों चलाए जा रहे पत्थर? समझिए पूरा विवाद
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इससे पहले ही मध्य प्रदेश के ही छतरपुर में इस तरह की घटना हुई थी. जून में एक पांच साल बच्चा बोरवेल में गिर गया था. उसे बचाने लिए प्रशासन ने करीब 7 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. वहीं बोरवेल में गिरने का पहला मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आया था, जो 13 साल पहले बोरवेल में गिरा था. गौरतलब है कि आए दिन खुले बोरवेल की घटनाएं सामने आती रही हैं, इसके बावजूद कभी भी प्रशासन इसे लेकर सतर्क नहीं रहा, जिसके चलते आए दिन ऐसे हादसे होते ही रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी