बीते कई दिनों से दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी. स्कूलों में बम ब्लास्ट के मेल लगातार सामने आ रहे हैं. इस तरह की खबरों से अखबार और मीडिया चैनल भरे पड़े थे, लेकिन इस सब के पीछे आखिर है कौन? इस केस की जांच कर रही पुलिस टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बीते दिनों दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
इस वजह से भेजा ईमेल
इसकी जांच में पुलिस ने पाया है कि धमकी भरे ये तीनों ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे. इतना ही नहीं जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है वह राजधानी के नामीं स्कूल है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि इसी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने धमकी भरा ईमेल भेजा था. उन्होंने ये ईमेल इसलिए भेजा था कि वि चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
वॉर्निंग देकर छोड़ दिया
जब इन दोनों छात्रों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये आइडिया हाल ही मिल रही धमकियों से आया. इसके बाद ही उन्होंने अपने स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल कर दिया. हालांकि छात्रों और उनके माता-पिता को वॉर्निग देकर जाने दिया और फिलहाल उनपर किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bomb threats
दिल्ली के स्कूलों को कौन चाहता था बम से उड़ाना? जांच के बाद पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा