देश में पिछले कुछ समय से लगातार बम थ्रेट्स मिल रहा है. पिछले 9 दिनों में भारतीय एयरलाइंस् द्वारा संचालित 200 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने धमकी मिल चुकी है. फ्लाइट के बाद अब होटलों को इस तरह की धमकियां मिल रही हैं. लखनऊ में होटल फॉर्चून, होटल लेमन ट्री और होटल मैरियट समेत 10 से ज्यादा बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी है, जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपये) की मांग की है.

पुलिस ने ईमेल से धमकी मिलते ही लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्चून, लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत अन्य होटल के संचालकों को इसकी जानकारी दी. भारी पुलिस फोर्स बम दस्ते के साथ उन होटलों में पहुंच गई और जांच में जुट गई.

मेल के जरिए क्या दी गई धमकी?
धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा, 'फॉर्चून, लेमन ट्री और मैरियट समेत अन्य होटलों के ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम छिपाए गए हैं. मुझे 55 हजार डॉलर चाहिए. अगर नहीं दिए तो बम विस्फोट कर दूंगा और हर तरफ खूनी मंजर होगा. अगर बमों को डिफ्यूज करने की कोशिश की तो उसी समय विस्फोट हो जाएगा.'


यह भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भगदड़, गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में हुआ हादसा


देश में इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक कई स्कूलों, कॉलेजों, होटलों और हवाई अड्डों को बम की धमकी के ईमेल और कॉल मिले हैं. ये धमकियां दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर सहित कई शहरों में दी गई. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई हैं. फर्जी बम थ्रेट्स को रोकने के लिए केंद्र सरकार मेटा और एक्स जैसी सोशल मीडिया मंचों की मदद ले रही है.

सरकार ने जारी की एडवाइजरी
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए एयरलाइन्स को मिल रहीं बम की फर्जी धमकियों के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित सभी मध्यस्थों की जिम्मेदारी तय की गई है और इन अफवाहों को रोकने में विफल रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से एयरलाइनों को फर्जी बम धमकी के संदेशों के बारे में डेटा साझा करने के लिए कहा है और ऐसी गतिविधियों के पीछे के लोगों की पहचान करने के लिए कहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bomb threats 10 hotels in Lucknow marriott fortune lemon tree hotels UP Police ATS investigation
Short Title
लखनऊ के 10 होटलों में मिली बम से उड़ाने की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bomb Threat
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

'काले बैग में रखा है बम, डिफ्यूज किया तो उड़ा दूंगा' लखनऊ के होटलों को मिली धमकी

Word Count
424
Author Type
Author