राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के मुताबिक राज्य की राजधानी जयपुर (Jaipur) में करीब 35 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें सोमवार को प्राप्त हुई है. पुलिस की तरफ से सूचित किया गया है कि 'सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल के बाहर ले जाया गया है. पुलिस की टीमें बम को ढूंढने के लिए कुत्तों के दस्ते के साथ इलाके की छानबीन कर रही है.' पुलिस ने आगे बताया कि 'करीब चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.' जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि 'पुलिस स्कूलों के भीतर मौजूद है. धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स की तालाश में एक टीम लगातार प्रयासरत है.'
यह भी पढ़ें: 'मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं,' गोंडा में बोले बृजभूषण सिंह, क्या योगी सरकार से हैं नाराज
हाल में ही दिल्ली-NCR के स्कूलों को भी दी गई थी धमकी
सूचना के मुताबिक किसी बेनाम शख्स की तरफ से स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल भेजा, इसमें लिखा गया था कि कि स्कूल परिसर में बम रखा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल में हंगामा मच गया. अफरातफरी के बीच स्कूल के छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया है. हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों में ऐसे ही मेल भेजे गए थे, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई थी. हालांकि ये बाद में अफवाह ही साबित हुआ.
(ये खबर PTI की इनपुट की मदद से बनाई गई है)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को निकाला गया