कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच IPL मैच खेला जा रहा है. इस बीच स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. क्रिकेट एसोसिएशन को एक अज्ञात ID से ईमेल आया है. जिसमें लिखा है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम बम रखा है, उसे थोड़ी देर में उड़ा दिया जाएगा. इस ईमेल के बाद स्टेडियम में हड़कंप मच गया. भारी फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी तब आई है जब मैच में एक पारी खत्म हो गई. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरने वाली ही थी कि क्रिकेट एसोसिएशन को एक ईमेल मिला. जिसमें लिखा था कि मैच के दौरान स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा. 

सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस हरकत में आई. पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड टीम के साथ स्टेडियम पहुंच गई और जांच में जुट गई. काफी देर तक जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद मैच को शुरू करने की अनुमति दे दी गई.

'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए सेना के प्रति सम्मान किया था प्रकट
बम ब्लास्ट की धमकी ऐसे समय आई है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. जिसके तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों को 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत की इस स्ट्राइक में 80 से 90 आतंकी मारे गए. कोलकाता में मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया था.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bomb blast threat in CSK-KKR match being played in Kolkata Eden Garden Stadium in panic IPL 2025
Short Title
IPL 2025: कोलकाता में खेले जा रहे CSK-KKR मैच में बम ब्लास्ट की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bomb blast threat
Caption

Bomb blast threat

Date updated
Date published
Home Title

CSK vs KKR मैच में बम ब्लास्ट की धमकी, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मचा हड़कंप

Word Count
303
Author Type
Author