डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बुधवार को एक घर में अचानक धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे पूरा घर ढह गया. घर के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं ने बताया कि घर की ट्यूबलाइट जलाने के बाद धमाका हुआ था. पुलिस का मानना है कि घर के अंदर LPG सिलेंडर से गैस लीक हो रही होगी, जिसने ट्यूबलाइट के स्विच में स्पार्क होने पर आग पकड़ ली और सिलेंडर बम की तरह फट गया. फिलहाल जांच चल रही है.

पढ़ें- Finance Ministry Espionage Network: वित्त मंत्रालय में जासूसी कर रहा था ठेके का कर्मचारी, पकड़े जाने पर किया ये बड़ा खुलासा

बेहद जोरदार था धमाका, आसपास के मकानों को भी नुकसान

रत्नागिरी के शेट्ये नगर में धमाका रिक्शा चालक अशफाक काजी के घर में हुआ. अशफाक काजी ने ही सुबह उठकर रोशनी करने के लिए ट्यूबलाइट का स्विच ऑन किया था. घर में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि काजी का पूरा मकान ढह गया और आसपास के मकानों के भी शीशे टूट गए. काजी के घर की दो महिलाएं कनीज काजी और नुरुनिसा अलजी मकान की छत का स्लैब ऊपर गिरने से मलबे में दब गई.

पढ़ें- 'गलती से खुला दरवाजा' सूर्या से प्लेन का इमरजेंसी गेट खुलने वाले मामले पर पढ़ लीजिए मंत्री सिंधिया का ये बयान

क्रेन 2 घंटे बाद आई, पहले आती तो बच जाती महिलाओं की जान

पुलिस ने धमाके के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दो घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन कनीज और नुरुनिसां को मलबे से निकालने के लिए पुलिस के पास जरूरी इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने क्रेन बुलवाई, जो दो घंटे बाद पहुंची. तब तक मलबे में दबी दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी. माना जा रहा है कि यदि क्रेन समय पर आ जाती तो उन दोनों की भी जान बच सकती थी. पुलिस फिलहाल धमाके का कारण गैस रिसाव को ही मान रही है, लेकिन गणतंत्र दिवस करीब होने के कारण दूसरे एंगल से भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि धमाके का सही कारण फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bomb blast in home when Tubelite switch on 2 woman dead in ratnagiri maharashtra
Short Title
ट्यूबलाइट का बटन दबाते ही धमाके में उड़ गया घर, दो महिलाओं की मलबे मौत, 2 घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratnagiri Blast
Caption

Ratnagiri Blast: धमाके के बाद घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

Date updated
Date published
Home Title

ट्यूबलाइट का बटन दबाते ही धमाके में उड़ गया घर, दो महिलाओं की मलबे मौत, 2 घायल