KIIT University Student Death: ओडिशा में एक बार फिर कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलॉजी (KIIT) में एक और छात्र की संदिग्ध मौत के बारे में बताया जा रहा है. बता दें, दो महीने के भीतर ये दूसरी संदिग्ध मौत है.
ओडिशा के कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलॉजी यूनिवर्सिटी के एक और छात्र का शव मिला है. मृतक छात्र की पहचान अर्णव मुखर्जी के तौर पर हुई है. अर्णव बीटेक थर्ड यीअर का स्टूडेंट था. छात्र का शव मंगलवार को भूवनेश्वर के मानचेस्वर इलाके की एक इमारत में रहस्मय परिस्थितियों में मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर डेडबॉडी को कैपिटल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
'अस्वाभाविक मौत'
अर्णव मुखर्जी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का रहने वाला था, जो यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहता था. वह अपने हॉस्टल से दूर मानचेस्वर कैसे पहुंचा, पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज, हॉस्टल के साथियों के बयान और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस और युनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
2 महीने पहले हुई थी नेपाली छात्रा की मौत
बता दें, इसी विश्विविद्यालय में दो महीने पहले एक नेपाली छात्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही यूनिवर्सिटी विवादों में घिरी हुई है. यूनिवर्सिटी में 16 फरवरी को एक छात्रा का शव हॉस्टल में मिला था. इसके बाद विरोध प्रदर्शन हुए और नेपाली छात्रों पर हमला किया गया. उन्हें जबरन नेपाल जाने को बोल दिया गया था. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी मामले में हस्तक्षेप किया था. बता दें, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नेपाली छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले में अधिकारियों की घोर लापरवाही बताई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ओडिशा के KIIT यूनिवर्सिटी में एक और छात्र का मिला शव, 2 महीने के भीतर दूसरी संदिग्ध मौत