डीएनए हिंदी: बिहार के दानापुर से दर्दनाक खबर है. यहां मनेर थाना क्षेत्र में शेरपुर के पास गंगा नदी में लोगों से भरी नाव डूब गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव में 50 से 55 लोग सवार थे. ग्रामीणों के अनुसार, इस हादसे का शिकार हुए 15 से 20 लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक 10 लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. गंगा नदी पार करते समय उनकी नाव हादसे का शिकार हो गई.
गंगा नदी में नाव पलटने की घटना के बाद दानापुर से एसडीएम ने मीडिया को बताया कि नाव में 50 से 54 लोग सवार थे. इन लोगों में 10 लोग अभी भी मिसिंग हैं और इन लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मजदूर नाव पर सवार होकर काम से लौट रहे थे. रेस्क्यू मिशन के लिए दो नाव भेजी गई हैं. NDRF को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. हम अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
VIDEO: मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा झूला, बच्चों-महिलाओं समेत 15 से ज्यादा घायल
कौन हैं डूबने वाले लोग?
स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी भी 15 से 20 लोग लापता हैं. उन्होंने बताया कि नाव पलटने की वजह से डूबने वाले अधिकतर लोग शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले हैं. ये सभी हर रोज अपने पशुओं का चारा लाने के लिए नाव पर सवार होकर जाते थे. रविवार को भी ये सभी लोग चारा लेने के लिए गए थे लेकिन लौटते समय नाव गंगा की मुख्य धारा में उलझने की वजह से पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.
Bihar | A boat carrying 55 people sank in the Ganga river near the Shahpur PS area in Danapur
— ANI (@ANI) September 5, 2022
Around 50-54 persons were on the boat. 10 people were reported missing and a search operation was launched to find the missing persons: SDM Danapur (04.09) pic.twitter.com/Q9sbiCup9l
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Danapur: गंगा नदी में डूबी 50 यात्रियों से भरी नाव, 10 से ज्यादा अभी भी लापता