डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई नाव दुर्घटना में 17 लोग अभी भी लापता हैं. बांदा में गुरुवार को युमना नदी में फतेहरपुर से मरका गांव जा रही एक नाव पलट गई थी. बताया जा रहा है कि इस नाव में 30 से 35 लोग सवार थे. इनमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार शव भी बरामद किए गए. आज सुबह पहली सूरज की पहली किरण के यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. बांदा में हुई इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
गुरुवार रात बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया को बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नाव दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- राखी बांधने जा रही बहनों की नाव यमुना नदी में पलटी
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मृतकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं. रात में लापता लोगों की तलाश में लगे दलों की मदद के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई थी.
पढ़ें- मोदी नगर के इसी बरगद के पेड़ पर 100 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने दी थी फांसी
Banda, Uttar Pradesh | Search operation resumes for the 17 people who are still missing after their boat capsized in Yamuna river last evening. The boat was going from Fatehpur to Marka village.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2022
Three bodies have been recovered so far. pic.twitter.com/aB7CGU3CHJ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांदा नाव दुर्घटना: 17 लोग अभी भी लापता, दोबारा शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन