डीएनए हिंदी: यूपी बोर्ड रिजल्‍ट (UP Board 10th, 12th Result) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा कर लिया है. साथ ही रिजल्ट की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं. यूपी बोर्ड अगले 24 घंटों में रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

गौरतलब है कि इस वक्त सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई हैं. करीब 50 लाख से ज्यादा छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड मई के आखिर में 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा लेकिन इसमें देरी हुई और अब जून के इसी सप्ताह में परिणाम घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानिए क्या होता है AQI?

क्या है देरी की वजह?
बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, प्रैक्टिकल परीक्षाएं दोबारा आयोजित करने के चलते रिजल्ट में देरी देखने को मिली है. हालांकि अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अगर परिणाम में देरी होती है तो जून के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • छात्र अपना परिणाम जानने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर UPMSP UP Board result के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करें.
  • डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें. 

ये भी पढ़ें- Unicorn Company क्या होती है? PM नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Board 10th 12th Result 2022 Upmsp can announce dates in the next 24 hours
Short Title
UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी बोर्ड रिजल्‍ट
Date updated
Date published
Home Title

UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब जारी होगा परिणाम