Political controversy over Murmu comment: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर 'बेचारी' टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भाजपा सांसदों ने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी द्वारा 'सर्वोच्च पद की गरिमा को कम करने के इरादे से भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय शब्दों का उपयोग करके' संसदीय विशेषाधिकार, नैतिकता और मर्यादा के उल्लंघन का नोटिस पेश किया.
सोनिया गांधी ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के दौरान उन्हें 'बेचारी' कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लिखा, 'हम हाल ही में राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी द्वारा भारत के माननीय राष्ट्रपति के खिलाफ की गई कुछ असंसदीय, अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ लिख रहे हैं, जो गंभीर विचार और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करती हैं.'
'सोनिया गांधी की आदिवासी विरोधी मानसिकता'
सांसदों ने आरोप लगाया कि यह बयान सोनिया गांधी की 'एलीट क्लास और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दिखाता है.' और उन्होंने दावा किया कि 'सोनिया गांधी को अभी भी आदिवासी गरीबों के संघर्ष और संवेदनशीलता को समझना बाकी है.' सांसदों ने चेयरमैन से कहा, 'इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए, हम आपसे विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हैं कि आप इस मामले का संज्ञान लें और सोनिया गांधी के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करें.' 'ऐसी कार्रवाई न केवल संसदीय नियमों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए बल्कि शिष्टाचार और आपसी सम्मान के सिद्धांतों को मजबूत करने के लिए भी जरूरी है जो हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों के प्रभावी कामकाज के लिए आधारभूत हैं.'
BJP MPs move Notice for Breach of Parliamentary Privilege, Ethics and Propriety "through usage of derogatory and slanderous words against President of India with the motive to lower the dignity of the highest office" by Rajya Sabha MP Sonia Gandhi. pic.twitter.com/8N695xgPl6
— ANI (@ANI) February 3, 2025
सोनिया गांधी ने क्या कहा था?
31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई, सदन के बाहर संवाददाताओं ने गांधी से मुर्मू के लगभग एक घंटे लंबे भाषण के बारे में पूछा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को क्लिप में यह कहते हुए सुना गया कि 'राष्ट्रपति जी अंत तक बहुत थक गई थीं...बेचारी, वह मुश्किल से बोल पा रही थीं.' ऐसा प्रतीत होता है कि यह संबोधन कितना लंबा था. सोनिया गांधी की टिप्पणी की भाजपा नेताओं ने तुरंत निंदा की. राष्ट्रपति भवन ने भी एक बयान जारी कर इस टिप्पणी को 'अस्वीकार्य' बताया और कहा कि मुर्मू थकी नहीं थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राष्ट्रपति मुर्मू पर 'पुअर लेडी' टिप्पणी को लेकर भाजपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ लिया एक्शन, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश