डीएनए हिंदी: विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन के बाद बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गई है. वह एक-एक कर क्षेत्रीय घटक दलों को एनडीए में शामिल कर रही है. इंडिया गठबंधन की बढ़ती ताकत को देखकर बीजेपी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती. यही वजह है कि अब उसकी नजर दक्षिण भारत की क्षेत्रीय पार्टियों पर है. इसी साल मई महीने में कर्नाटक में सत्ता से बेदखल होने के बाद बीजेपी राज्य में नया साथी तलाश रही थी, लेकिन अब उसकी तलाश खत्म हो गई है. 2024 में बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस के साथ चुनाव लड़ेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदिुरप्पा ने ऐलान 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. बीएस येदिुरप्पा ने कहा कि भाजपा का एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (एस) के साथ तालमेल हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जेडीएस को 4 लोकसभा सीटें देने के लिए सहमत हैं. यह भाजपा के साथ चुनावी समझौते के तहत हुआ है.

JDS-BJP के बीच इन सीटों पर चर्चा
बता दें कि पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की हाल ही में सीक्रेट बातचीत हुई थी. JDS 28 में से 5 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी लेकिन आखिर में चार सीटों पर बात बन गई है. जेडीएस ने हासन, मांड्या, कोलार, तुमकुरु और बेंगलुरु ग्रामीण सीटों पर जोर दिया था. हसन सीट पर देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने 2019 में चुनाव जीता था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल ही में भारत के चुनाव आयोग से संपत्ति के संबंध में जानकारी छिपाने की पृष्ठभूमि में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Live: घोसी सीट पर सपा प्रत्याशी से पिछड़ी BJP, जानें 7 सीटों का रिजल्ट

मांड्या लोकसभा क्षेत्र जेडीएस का मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन भाजपा मौजूदा सांसद सुमलता अंबरीश का समर्थन कर रही है, जिन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. उन्होंने प्रमुख मामलों में बीजेपी को अपना समर्थन दिया था. भाजपा मांड्या सीट अपने पास रख सकती है और सुमलता अंबरीश को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाएगी. बेंगलुरु ग्रामीण का प्रतिनिधित्व डी.के. सुरेश शिवकुमार द्वारा किया जाता है. डिप्टी सीएम डी.के. के भाई सुरेश शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय का चेहरा बनकर उभरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी में बीजेपी
दक्षिण कर्नाटक में केंद्रित प्रभावशाली समुदाय देवेगौड़ा और जेडीएस के पीछे लामबंद हो रहा है. कांग्रेस के शिवकुमार पिछले विधानसभा चुनाव में वोक्कालिगा वोट बैंक पर जद (एस) की पकड़ को तोड़ने में कामयाब रहे थे. बीजेपी को राज्य में कांग्रेस सरकार की मजबूत स्थिति का एहसास हो गया है. अगर वह अकेली चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस अधिकांश सीटें आसानी से जीत जाएगी. इसके अलावा 'ऑपरेशन हेस्ट' के तहत कांग्रेस के आक्रामक कदमों से दोनों दल चिंतित और चिंतित हैं. देवेगौड़ा अपने बेटे पूर्व सीएम एचडी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. कुमारस्वामी, जिन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुमारस्वामी की दिल की बड़ी सर्जरी हुई है. विधानसभा चुनावों में जीत और गारंटी योजनाओं के दम पर कांग्रेस राज्य में 28 में से 20 सीटें जीतने का लक्ष्‍य बनाकर चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP to contest Lok Sabha elections 2024 in Karnataka in alliance with JDS says BS Yediyurappa
Short Title
कर्नाटक में कांग्रेस का खेल खत्म? BJP ने चला मास्टर स्ट्रोक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi and HD Deve Gowda (file photo)
Caption

PM Narendra Modi and HD Deve Gowda (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक में कांग्रेस का खेल खत्म? BJP ने चला मास्टर स्ट्रोक, पूर्व PM की पार्टी से मिलाएगी हाथ
 

Word Count
567