डीएनए हिंदी: अपने विवादित बयानों और हरकतों से चर्चा में रहने वाले विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singj) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई. लगातार बयानबाजी के पार्टी की फजीहत करा रहे टी राजा सिंह को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके 10 दिनों के भीतर यह जवाब भी मांगा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए.
इससे पहले टी राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया था. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और इस्लाम की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में टी राजा ने कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जानें, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कब-कब की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियां
हैदराबाद में जमकर हुआ प्रदर्शन
टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने सोमवार की रात को पुराने शहर में धरना भी दिया. सोमवार देर रात से ही हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए. ठीक नूपुर शर्मा के मामले की तरह ही यहां भी भीड़ ने 'गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा' के नारे लगाए. आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने की वजह से बीजेपी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
यह भी पढ़ें- Rakesh Tikait के लिए ये क्या बोल गए अजय मिश्र 'टेनी', छिड़ गया बड़ा विवाद
विवादित बयान की वजह से टी राजा सिंह के खिलाफ IPC की धारा 295(a) और 153(a) के अलावा कई अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. इससे पहले टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के कॉमेडी शो का विरोध करते हुए कहा था कि अगर यहां शो हुआ तो वह सेट पर आग लगा देंगे और फारुकी को पीटेंगे भी. इस मामले में भी टी राजा सिंह को हिरासत में लिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T Raja Singh को बीजेपी ने पार्टी से किया सस्पेंड, इस्लाम के खिलाफ दिया था बयान