LK Advani: बीजेपी के सीनियर नेता और देश के पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को कल अचनाक तबियत बिगड़ने के बाद बुधवार (26 जून) को देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. तभी से उनका एम्स में इलाज चल रहा था. अब खबर है कि आडवानी के एम्स से छुट्टी मिल गई है. इसकी पुष्टी एम्स द्वारा कर दी गई है.
हेल्थ के बारे में डॉक्टरों ने दिया अपडेट
डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल तो उनकी हेल्थ में सुधार है. बता दें कि आडवानी जी को उम्र सबंधी तकलीफ होने के कारण एम्स ले जाया गया था. लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल हो गई है. उनको एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था.
भारत रत्न से सम्मानित
8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जन्मे आडवाणी की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है. साल 2015 में लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और 2024 में सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए काटी अपनी ही चार उंगलिया, जानें क्या है पूरा मामला
सोमनाथ से अयोध्या तक रामरथ यात्रा
आडवाणी ने 1987 में सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली थी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो इस पहल में लाल कृष्ण आडवाणी हमेशा सबसे आगे खड़े रहे. उस समय लाल कृष्ण आडवाणी की इस रथ यात्रा की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी और प्रमोद महाजन ने संभाली थी, लेकिन इस रथ यात्रा के दौरान बिहार के समस्तीपुर में आडवाणी की गिरफ्तारी हो गई है और ये यात्रा यही थम गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत में सुधार, एम्स से मिली छुट्टी, जानें कैसा रहा है उनका सियासी करियर