बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देर रात स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 97 साल के वयोवृद्ध नेता स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें जुलाई में अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी.
कुछ देर में जारी किया जाएगा बुलेटिन
लालकृष्ण आडवाणी के हेल्थ से जुड़े अपडेट का बुलेटिन कुछ देर में अस्पताल की ओर से जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आडवाणी की स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. इससे पहले 3 जुलाई को उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी साल 26 जून को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी एक सर्जरी भी हुई है. 97 साल के वयोवृद्ध नेता कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के लिए महामंथन, फडणवीस और एकनाथ शिंदे की हुई मुलाकात
लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से रहे हैं और उनके नेतृत्व में ही राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई अहम उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने 2014 में आखिरी बार गांधीनगर से चुनाव लड़ा था. इसके बाद स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. इसी साल मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न का सम्नान दिया था. पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: चॉकलेट केक, फिल्में और गार्डनिंग में बसती है लालकृष्ण आडवाणी की जान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP के सीनियर नेता Lal Krishna Advani की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती