डीएनए हिंदी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का रविवार सुबह 5 बजे निधन हो गया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आखिरी सांस ली. उन्हें सांस लेने में हो रही परेशानी के चलते एक हफ्ते पहले ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां 88 साल की उम्र में आज उनका निधन हो गया.
Prayagraj, Uttar Pradesh | Senior BJP leader and former speaker of UP Legislative Assembly Keshari Nath Tripathi passes away, confirms his son Neeraj Tripathi pic.twitter.com/9nFzsEwvuF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
यूपी की राजनीति में था अहम स्थान
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान था. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2017 में राज्यपाल के रूप में उन्हें बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. उन्होंने बिहार में जेडीयू के तीसरे नंबर पर आने के बावजूद यहां सरकार बनाने का मौका दिया था.
पीएम और सीएम ने शोक प्रकट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी का सम्मान उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए होता था. वह संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई और प्रदेश में विकास की दिशा में कड़ी मेहनत की. उनके निधन से दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं ओम शांति.'वहीं सीएम योगी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता थे. वे संसदीय नियमों और परंपराओं के गहने जानकार थे. वह विद्वान अधिवक्ता और संवेदनशील साहित्यकार भी थे. उनके निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वरिष्ठ भाजपा नेता केसरी नाथ त्रिपाठी का 88 की उम्र में निधन, प्रयागराज के अस्पताल में ली आखिरी सांस