डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के आजमखान का अच्छा खास वर्चस्व रहा है, लेकिन अब यह बीते दिनों की बात हो गई है. रामपुर विधानसभा से लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वही अब रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी वॉट्सएप पर मिली है. वॉट्सएप डालने वाले खुद को लश्कर ए खालसा संगठन का बताया है. सांसद की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने 2019 में रामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले वॉट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था. उन्होंने कॉल नहीं उठाया. इसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले घनश्याम सिंह को बीजेपी छोड़ने की धमकी दी. ऐसा न करने पर सांसद और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दे दी. मैसेज भेजने वाले ने बीजेपी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई शीर्ष नेताओं के निशाने पर होने की बात भी की थी. खुद का परिचय लश्कर ए खालसा का संदीप सिंह खालिस्तानी के रूप में दिया. सांसद ने मामले की शिकायत रामपुर पुलिस को दी है. उन्होंने एसपी से मिलकर यह सारी घटना बताई, जिसके बाद उनकी शिकायत और नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है. 

आज तक नहीं मिले धमकी भरे मैसेज

सांसद ने कहा कि मुझे कभी कॉल या मैसेज पर कभी धमकी नहीं मिली. यह पहली बार है, जब किसी ने मैसेज कर धमकी दी है. मेरी किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि हमने इस मामले में जिले के पुलिस अधिकारी एसपी को शिकायत दी है. पुलिस नंबर और रिकॉर्ड लेकर आरोपी का नंबर ट्रेक कर उसका पता लगाने में जुटी है. सांसद ने कहा कि हम इसी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं है. हम बीजेपी के सच्चे सिपाही है. 

सुरक्षा बढ़ाए जाने से किया इनकार, खुद को बताया सुरक्षित

बीजेपी सांसद ने कहा कि हमें सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता नहीं है. जितनी सुरक्षा मिली हुई है. वह प्रयाप्त है. इससे ज्यादा सुरक्षा की जरूरत नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bjp rampur mp ghanshyam lodhi life threat from lashkar e khalsa on whatsapp
Short Title
BJP के रामपुर सांसद ​को लश्कर ए खालसा की धमकी, पार्टी छोड़ दो नहीं तो बम से उड़ा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bjp rampur MP Threaten
Date updated
Date published
Home Title

BJP के रामपुर सांसद ​को लश्कर ए खालसा की धमकी, पार्टी छोड़ दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे