डीएनए हिंदी: दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में जुटी है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.
दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी के साथ आप कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारे लगाए और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. हालांकि, सचदेवा सहित दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं को बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दिल्ली की जनता को भी लगता है कि शराब घोटाले के मास्टरमाइंड केजरीवाल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के कारण ईडी की एक टीम ने उनकी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास का दौरा किया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली राजस्व विभाग ने राज्य वक्फ बोर्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जब उनका विभाग ही शिकायत कर रहा है तो वे ईडी पर साजिश का आरोप क्यों लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nagin की इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चों के सामने हमास आतंकवादियों ने बहन और जीजा की कर दी हत्या
ED की रडार पर कई AAP नेता
बता दें कि ईडी ने 4 अक्टूबर को कथित शराब घोटाले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. वहीं, ईडी अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओखला में अमानतुल्ला खान के परिसरों की तलाशी ली थी. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में AAP मुख्यालय के बाहर BJP का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता