डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर ही चर्चा में रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने हिंदुओं को सलाह दी थी कि वे अपने घरों में चाकू रखें, ताकि वक्त आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. अब नए साल के मौके पर पार्टी करने वाले लोगों पर प्रज्ञा ठाकुर ने टिप्पणी की है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि जो लोग 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर डांस करते हैं और अगले दिन दोपहर में उठते हैं वे लोग क्या नवीनता देखेंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने पार्टी करने वाले लोगों के संस्कार पर भी सवाल उठाए हैं.

प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं. महात्मा गांधी पर उनके दिए बयान पर पीएम मोदी कह चुके हैं कि वह कभी भी प्रज्ञा को दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसे कई बयानों के लिए माफी भी मांगी है लेकिन वह बार-बार ऐसे बयान देती रहती हैं. इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है, "31 दिसंबर की रात को शराब पीकर डांस करने वाले लोग जिनकी सुबह दोपहर में होती है, वे क्या नवीनता देखेंगे. ऐसी पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करने के संस्कार हमारे नहीं हो सकते."

यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट' पर नीतीश कुमार को नहीं है ऐतराज, 2024 से पहले किया बड़ा ऐलान

घर में चाकू रखने की दी थी सलाह
बीते दिनों कर्नाटक में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था, "अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखो. पता नहीं कब कैसा मौका आ जाए. जब हमारी सब्जी अच्छे से कटेगी तो निश्चित रूप से मुंह और सिर भी अच्छे से कटेंगे." 25 दिसंबर को दिए गए इस बयान के बाद कर्नाटक पुलिस ने प्रज्ञा के खिलाफ भावनाएं भड़काने समेत कई मामलों में केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में भीख मांगता मिला व्लादिमीर पुतिन का विरोधी, वजह पता चली तो हैरान रह गए अधिकारी 

अपने इस बयान पर भी प्रज्ञान ठाकुर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है, "मैं कर्नाटक गई थी. मैं युद्ध में प्रेम के गीत न गाती हूं और न ही गाऊंगी क्योंकि मैं संन्यासी हूं. समाज को मार्गदर्शन दूंगीं. मैं सांसद हूं इसलिए समाज को संरक्षण दूंगी. उनके विधायक ने हमें भी जिंदा जलाने की बात कही थी. जो मेरा बयान तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करेगा उसके खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही करूंगी." प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा कि उनके बयान से लव जिहाद चलाने वालों का एजेंडा फेल हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp mp pragya thakur says people who drinks on 31st night can not see newness ghar me rakho chaku statement
Short Title
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर नाचना हमारा सं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pragya Thakur
Caption

Pragya Thakur

Date updated
Date published
Home Title

प्रज्ञा ठाकुर बोलीं, 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर नाचना हमारा संस्कार नहीं