डीएनए हिंदी: महिला पहलवानों के साथ यौन आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को दिल्ली में अदालत के सामने अपनी बात रखी. एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने अपने वकील के जरिए अपने ऊपर लगे चार्ज का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि बिना यौन इरादे के किसी महिला को गले लगाना कोई अपराध नहीं है. इसके साथ ही उनके वकील ने भी कोर्ट में कई तरह की दलीलें दी.

अदालत ने बुधवार को सिंह और सह-आरोपी और निलंबित डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय करने के बिंदु पर बहस शुरू की. बृजभूषण शरण सिंह की ओर से पेश वकील राजीव मोहन ने अदालत को आगे बताया कि आरोप पुराने हैं. ये दिखावटी आधार यह नहीं मानेंगे कि शिकायतकर्ता खतरे में थे. यदि शिकायतकर्ता स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं और पांच साल तक आप आगे नहीं आए और फिर यह कहना कि आप खतरे में थे, यह वैध स्पष्टीकरण नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार नहीं है क्योंकि अपराध भारत के बाहर किए जाने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव: संसद में आकर क्या-क्या बोले राहुल गांधी, पढ़ें पूरी बात

ब्रजभूषण शरण सिंह के वकील ने कोर्ट में कही यह बात 

ब्रजभूषण शरण सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि पहली शिकायतकर्ता द्वारा बृजभूषण पर जो आरोप लगाए थे, उनमें से तीन घटना भारत में हुई हैं, बाकी देश के बाहर हुई हैं. दिल्ली, बेराली और लखनऊ की घटना ही कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आते हैं. पहली शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने उसको 20-25 सेकंड के लिए कसकर गले लगाया था. पहली शिकायतकर्ता ने 21अशोका रोड में उसे टच करने का आरोप लगाया है, सिरी फोर्ट में गले लगाने का आरोप लगाया है. 2017 और 2018 के आरोपों पर 2023 में शिकायत की गई। शिकायत में देरी को लेकर कोई भी ठोस वजह नहीं बताई गई है, बस यही कहा गया कि वह अपने कैरियर को लेकर दबाव में थी. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का हमला, 'आपने मणिपुर की हत्या की, आप देशभक्त नहीं देशद्रोही'

पुरुष ही होते हैं कुश्ती के ज्यादातर कोच - बोले सिंह के वकील

वकील राजीव मोहन ने अदालत में कहा कि कुश्ती एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसके ज्यादातर कोच पुरुष ही होते हैं. महिला कोच दुर्लभ हैं. अगर कोई कोच किसी उपलब्धि के बाद खुशी के मारे किसी खिलाड़ी को गले लगा रहा है, तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ सकता.  घटना ऐसी है और अगर कोई पुरुष कोच किसी खिलाड़ी को चिंता के कारण गले लगाता है तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. अदालत इस मामले पर गुरुवार को भी सुनवाई जारी रखेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bjp mp brij bhushan sharan singh tells court hugging woman without sexual intent not offence
Short Title
'यौन इरादे के बिना किसी महिला को गले लगाना अपराध नहीं,' कोर्ट से बोले BJP सांसद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP MP Brijbhushan Sharan Singh
Caption
BJP MP Brijbhushan Sharan Singh
Date updated
Date published
Home Title

'यौन इरादे के बिना किसी महिला को गले लगाना अपराध नहीं,' कोर्ट से बोले बृजभूषण शरण सिंह
 

Word Count
478