डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का गुरुवार को निधन हो गया. 63 वर्ष के आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. टंडन ने मेदांता अस्पताल में जिंदगी की आखिरी सांस ली. लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर राकेश कपूर ने बताया कि टंडन लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज मेदांता लखनऊ में चल रहा था.
राकेश कपूर ने बताया कि विधायक आशुतोष टंडन ने गुरुवार दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर आशुतोष टंडन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ (पूर्व) के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.'
ये भी पढ़ें- 'आजकल गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं नीतीश', बिहार के CM पर मनोज तिवारी का तंज
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 9, 2023
लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टंडन के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
कौन थे आशुतोष टंडन?
आशुतोष टंडन मध्य प्रदेश और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे थे. आशुतोष को लोग प्यार से गोपाल जी कहकर बुलाते थे. वह लगातार लखनऊ ईस्ट सीट से तीन बार विधायक रहे थे. साल 2014 में टंडन ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जूही सिंह को हराया था. वहीं दो बार सपा उम्मीदवार रहे अनुराग भदौरियों को भारी मतों के अंतर से मात दी थी. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में BJP विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार