बीजेपी के आगले साल फरवरी में नया पार्टी अध्यक्ष मिल सकता है. जेपी नड्डा बीजेपी के मौजूदा पार्टी अध्यक्ष हैं. उनकी जगह नए अध्यक्ष को लेकर फरवरी में चुनाव हो सकता है. इसको लेकर बीजेपी के एक बड़े नेता की ओर से जानकारी दी गई है. पार्टी सूत्रों की ओर से कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष को लेकर चुनाव की प्रक्रिया में जनवरी  के मध्य तक होने की संभावना है. 

क्या है नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नियम?
पार्टी के भीतर चुनाव की प्रक्रिया के तहत नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना जाएगा. पार्टी के एक बड़े नेता की ओर से बताया गया है कि बीजेपी के प्रादेशिक यूनिटों के करीब 60 फीसद अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. बीजेपी के संविधान के मुताबिक पार्टी प्रेसिडेंट के चुनाव का कार्य प्रारंभ करने से पहले कम से कम आधी प्रादेशिक यूनिटों के चयन की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए.

किसे मिल सकती है ये जिम्मेदारी
इस संदर्भ में बात करते हुए पार्टी के बड़े नेता ने बताया कि 'हमें आशा है कि नया पार्टी प्रेसिडेंट फरवरी के आखिर तक अपना काम संभालेगा.' आगे उन्होंने बताया कि 'नया अध्यक्ष सरकार या संगठन किसी से भी हो सकता है. फिलहाल इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.' आपको बताते चलें कि वर्तमान में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, साथ ही वो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उन्होंने ये पद साल 2020 में संभाला था, तब से वो इस पद पर काबिज हैं.
(With PTI Input)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
bjp likely to get new president in february 2025 jp nadda
Short Title
बीजेपी को फरवरी में मिल सकता है नया अध्यक्ष, किसे मिलेगी ये जिम्मेदारी?
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.
Caption

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी को फरवरी में मिल सकता है नया अध्यक्ष, किसे मिलेगी ये जिम्मेदारी?

Word Count
276
Author Type
Author