धार जिले के सरदारपुर में शनिवार को एक युवा सम्मलेन का आयोजन हुआ. इस सम्मलेन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा धार की भोजशाला आजतक इंतजार कर रही है कि कोई मां सरस्वती को लेकर आएगा और फिर से अपने स्थान पर विराजित करेगा.
मां की मूर्ति होगी विराजित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के अंदर भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. ऐसे ही भोजशाला पर भी जल्द ही निर्णय होगा और इस क्षेत्र की आवाज पूरी होगी. वीडी शर्मा ने जनता के सामने यह वादा किया है कि जल्द ही मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति लगेगी.
ये भी पढ़ें-Maggi खाने से 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार के 6 सदस्य अस्पताल में भर्ती
मंदिर बना मस्जिद
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के धार जिले में विवादास्तपद भोजशाला मंदिर था और बाद में यहां मज्जिद बना दिया गया. इस मामले पर इंदौर हाई कोर्ट में हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस ने याचिका लगाई जिस पर कोर्ट के आदेश पर ASI भोजशाला में सर्वे कर रही, जिसका आज 51 वा दिन है. जानकारी के अनुसार, भोजशाला एक सरस्वती मंदिर था. एएसआई के पूर्व अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया था कि, भोजशाला जिसे मुस्लिम पक्ष कमल मस्जिद बताने में लगे हैं, दरअसल वह कोई मस्जिद नहीं बल्कि सरस्वती मंदिर था.
यह सर्वे 22 मार्च से शुरू हुआ था, जिसकी फाइनल रिपोर्ट इंदौर हाई कोर्ट में ASI कों 4 जुलाई के पहले देना है. ऐसे में वीडी शर्मा का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bhojshala में जल्द लगेगी मां सरस्वती की मूर्ति, MP के BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ऐलान