भोपाल में तीसरे चरण की वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में एक शख्स अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वोट डालने वाला लड़का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का बेटा है. वह मंगलवार को मतदान के दौरान अपने पिता के साथ मतदान केंद्र पर गया और ईवीएम (EVM) पर अपने पिता का वोट डाला.
नाबालिग का वोट डालते हुए वीडियो वायरल
14 सेकंड का ये वायरल वीडियो बीजेपी नेता के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया. वायरल वीडियो में बच्चा अपने पिता के साथ पोलिंग बूथ में है. यह बच्चा बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल से जुड़ा ईवीएम की बटन दबाते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो के वायरल होनो से अब हड़कंप मच चुका है. इस मामले पर कई सवाल उठ रहें हैं. आखिर मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत किसने दी और बच्चा वोट देने कैसे पहुंचा? इस मामले में जिला प्रशासन जांच में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें-'चुनाव प्रचार करना संवैधानिक या मौलिक अधिकार नहीं', केजरीवाल की जमानत अर्जी पर ED का विरोध
शुरू हुई जांच
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और मामले की जांच की जा रही है. भोपाल कलेक्टर कार्यालय ने सूचना दी है कि 'बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित वीडियो के संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम बैरसिया को जांच के आदेश दिए हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजेपी नेता के नाबालिग बेटे ने डाला वोट, वायरल वीडियो पर छिड़ा विवाद