डीएनए हिंदी: अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने एक बार फिर से बयान दिया है. बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम ने राजपूत समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे हथियार उठा लें. संगीत सोम ने कहा कि हथियार उठाना ही होगा, तब ही 'सिर तन से जुदा' जैसे नारे और धमकियां रुकेगीं. इससे पहले, जागरण में गाने वाले गायक धर्मेंद्र पांडे ने भी हिंदुओं से अपील की थी कि वे हथियार उठा लें.

संगीत सोम ने 'राजपूत उत्थान सभा' की ओर से आयोजित एक दशहरा समारोह में कहा, 'केवल एक विशेष समुदाय की आबादी बढ़ रही है. राजपूत समुदाय को इसे रोकने के लिए भविष्य में हथियार उठाने की आवश्यकता होगी. हमें इस बात की चिंता करनी होगी कि किसकी आबादी बढ़ रही है. हमारी आबादी घट रही है लेकिन एक समुदाय की आबादी बढ़ रही है.'

यह भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर फॉलोवर और लाइक के चक्कर में डबल मर्डर, गली में बुलाकर ले ली जान

'सिर तन से जुदा की धमकी रोकने के लिए उठाने होंगे हथियार'
उन्होंने आगे कहा, 'यह संभव है कि भविष्य में हमें हथियार उठाने की आवश्यकता होगी, जब चारों ओर आतंकवाद हो. हमें 'सिर तन से जुदा' (सिर काटने) और आतंकवाद की धमकियों को रोकने के लिए हथियार उठाने होंगे. जब राजपूत समुदाय हथियार उठाएगा तो कोई भी 'सिर तन से जुदा' की धमकी देने और आतंकवाद पैदा करने की हिम्मत नहीं करेगा.'

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, 'रैली में केवल हरे झंडे फहराए गए और शायद ही राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल किया गया.' मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से दो बार के पूर्व विधायक संगीत सोम को हिंदू कट्टरपंथी माना जाता है. साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े कई मामलों में भी उनका नाम सामने आया था. दंगों के बाद गठित जस्टिस विष्णु सहाय आयोग ने उन्हें भड़काने वालों की सूची में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने 75 साल के सिद्धारमैया को भी भारत जोड़ो यात्रा में दौड़ा दिया, देखें वीडियो

संगीत सोम साल 2015 में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने दादरी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार की गिरफ्तारी का आह्वान किया था. उन्होंने इस मामले के आरोपी को जमानत दिलाने का वादा किया था. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान ने संगीत सोम को 18,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bjp leader sangeet som asks rajpoot to pick arms
Short Title
BJP नेता संगीत सोम की अपील- हथियार उठा लें राजपूत, तभी रुकेंगी 'सिर तन से जुदा'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संगीत सोम ने फिर दिया भड़काऊ भाषण
Caption

संगीत सोम ने फिर दिया भड़काऊ भाषण

Date updated
Date published
Home Title

BJP नेता संगीत सोम की अपील- हथियार उठा लें राजपूत, तभी रुकेंगी 'सिर तन से जुदा' की धमकियां