डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मंत्री के भतीजे की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वन मंत्री अरुण कुमार का भतीजा एक होम गार्ड की पिटाई करता नजर आ रहा है. अरुण कुमार का भतीजा अमित अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक होमगार्ड को पीट रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने हमले और मारपीट की घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. अब यही वीडियो मंत्री जी की मुश्किलें बढ़ा सकता है क्योंकि यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह मामला 5 जून का बताया जा रहा है. घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मंडी समिति के सामने की है. खबर है कि मारपीट सुबह-सुबह 3 बजे हुई. इस मामले में पुलिस ने अभी तक अमित सक्सेना पर कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने अमित के साथी अंकित अग्निहोत्री का चालान कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: Noopur Sharma के समर्थन में आईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी हैं'
होमगार्ड ओमेंद्र ने आरोप लगाया था कि डेलापीर मंडी गेट के सामने एक चाय की टपरी पर वे चाय पी रहे थे. इस दौरान अंकित और उसके दोस्त ने उन्हें बेवजह पीटा. होमगार्ड के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर आधे घंटे तक उसकी पिटाई की. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस भी समझ नहीं पा रही थी कि किस तरह हैंडल किया जाए. बाद में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अंकित अग्निहोत्री का चालान कर मामला निपटाने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि अमित को पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रही है.
यह भी पढ़ें: Remarks on Prophet: पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी पर कश्मीर में तनाव, इंटरनेट बंद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंत्री के भतीजे ने होमगार्ड को पीटा, पुलिस चालान काट रफा-दफा कर रही थी मामला