डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Noopur Sharma) के बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. अब बीजेपी (BJP) ने एक आधिकारिक लेटर जारी करके कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. पार्टी ने कहा है कि वह किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति के अपमान को स्वीकार नहीं करती है.
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'भारत के हजारों सालों के इतिहास में हर धर्म अच्छे से फैला है और विकसित हुआ है. बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति के अपमान किए जाने की घटना की बीजेपी सख्ती से निंदा करती है.'
यह भी पढ़ें- Kashmir को लेकर केजरीवाल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- हम एक्शन चाहते हैं
'किसी धर्म को अपमानित करने की विचारधारा से सहमत नहीं बीजेपी'
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में आगे लिखा गया है, 'किसी समुदाय या धर्म को अपमान करने की विचारधारा का बीजेपी सख्त विरोध करती है. भारत का संविधान हर नागरिक को उसकी पसंद का धर्म मानने और उसका सम्मान करने की आजादी देता है.'
Correction | "The Bharatiya Janata Party respects all religions. The BJP strongly denounces insult of any religious personalities of any religion," says BJP in its statement.
— ANI (@ANI) June 5, 2022
(The earlier part about Nupur Sharma omitted as BJP statement does not mention her alleged statement) pic.twitter.com/HutgpsBXkG
दरअसल, एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. इसी बयान के चलते प्रदर्शन हुए और कानपुर में हिंसक घटनाएं भी हुईं.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को मिला नया सुराग! पेट्रोल पंप की पर्ची से मिली यह जानकारी
इस बयान को लेकर देशभर में फैलते विरोध प्रदर्शनों और उनके परिणामस्वरूप हो रहीं घटनाओं को देखते हुए बीजेपी ने बयान जारी करके स्पष्टीकरण दिया है. अपने बयान में बीजेपी ने सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही है और संविधान का हवाला दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nupur Sharma के बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- हम ऐसी विचारधारा का समर्थन नहीं करते