डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर है. ज़ी मीडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में आने वाले हफ्ते में नई सरकार बनती दिखाई दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा और शिवसेना का शिंदे गुट मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार बना सकते हैं. सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि भाजपा की तरफ से एकनाथ शिंदे गुट को राज्य सरकार में 13 मंत्रियों की पेशकश की गई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शिंदे गुट को 2 पद का ऑफर दिया गया है. इस पूरी हलचल के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के सीनियर नेता केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. 

पढ़ें- एक गलती की वजह से ठाकरे परिवार की 'फजीहत' करा बैठे उद्धव!

शिवसेना के दरवाज़े आपके लिए खुले हैं- संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के दरवाज़े मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत करने वाले विधायकों के लिए खुले हैं और सभी मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है. राउत ने मराठी में किए ट्वीट में कहा, "क्यों बेवजह भटकना. दरवाजे खुले हैं और बातचीत के जरिए मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है. आइए गुलामी को स्वीकार करने के बजाय स्वाभिमान से निर्णय लें."

पढ़ें- क्या बंगाल में भाजपा में सेंध लगाएंगी ममता बनर्जी? दिया बड़ा बयान

इससे पहले दिन में, राउत ने कहा था कि अगर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए विद्रोही विधायक 24 घंटे में मुंबई लौट आते हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ अपने मुद्दों पर चर्चा करते हैं तो शिवसेना महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने पर विचार कर सकती है जिसमें कांग्रेस और राकांपा उसके सहयोगी हैं. बागी नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के 37 विधायकों और दस निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. इससे महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
BJP Eknath Shinde can form new government in Maharashtra within a week says sources
Short Title
Maharashtra में जल्द बनेगी नई सरकार! 4-5 दिन में प्रक्रिया होगी पूरी- सूत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis
Caption

Devendra Fadnavis

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra में जल्द बनेगी नई सरकार! 4-5 दिन में प्रक्रिया होगी पूरी- सूत्र