डीएनए हिंदी: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरु हुआ. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजनाथ सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी संसद में आएं और लंदन में दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगें. इसी को लेकर हुए हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस पर कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत है.
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी सांसदों और मंत्रियों ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया. लोक सभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को सदन में आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने पूरे सदन द्वारा राहुल गांधी के बयान का खंडन करने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधायकों का हो गया अप्रेजल, 66 प्रतिशत बढ़ गई सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
'माफी मांगें राहुल गांधी'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी ने लंदन जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. राहुल ने कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था तहस-नहस हो रही है और विदेशी ताकतों को यहां पर आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए, उन्होंने यह कहकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का काम किया है इसलिए पूरे सदन के द्वारा उनके व्यवहार का खंडन करना चाहिए.' उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगने का निर्देश देने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें- पटियाला हाउस कोर्ट में जजों के सामने हुआ 'आइटम डांस', हाई कोर्ट ने NDBA को लताड़ा
इस बीच विपक्षी दलों के सांसद अपनी-अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. सत्ताधारी बेंच की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग करते रहे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली. इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह की मांग को दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर संसद और लोक सभा अध्यक्ष का भी अपमान किया है इसलिए उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी ही चाहिए.
कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का बचाव
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव किया. खड़गे ने कहा, 'वे राज्यसभा में किसी ऐसे शख्स के बारे में सवाल कैसे उठा सकते हैं जो कि उस सदन के सदस्य भी नहीं हैं. नेता सदन को बोलने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया और नेता विपक्ष को सिर्फ 2 मिनट दिया गया. यह कैसा नियम है? यह लोकतंत्र को खत्म करने को कोशिश है और राहुल गांधी ने सेमिनार में यही कहा था.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'संसद में आकर माफी मांगें राहुल गांधी', स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही