दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है. AAP ने बीजेपी की मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंधमारी की है. पूर्व सीएम केजरीवाल की मौजदूगी में दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरुओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्होंने खुद भगवा गमच्छा पहनाकर धर्मगुरुओं का स्वागत किया. केजरीवाल ने 'सनातन सेवा समिति' बनाने की घोषणा की है.
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का कल ही ऐलान हुआ है. ऐसे में बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्यों का AAP में शामिल होना बड़ा झटका माना जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्यों ने आप की सदस्यता ग्रहण की. AAP ने दावा किया कि दिल्ली के सभी पुजारियों समर्थन और आशीर्वाद हमें मिल रहा है.
इन धर्मगुरुओं ने जॉइन की AAP
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आम पार्टी जॉइन करने वाले बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के बड़े धर्मगुरुओं में ब्रजेश शर्मा, विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहन दास का नाम शामिल है. केजरीवाल ने इन धर्मगुरुओं को खुद भगवा गमच्छा पहनाया.
यह भी पढ़ें- 'क्या होगा ये कहना...', ICU में भर्ती प्रशांत किशोर की स्थिति पर बोले डॉक्टर
बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
केजरीवाल ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, जो पुजारी और संत हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. ये लोग 24 घंटे लोगों और भगवान के बीच सेतु का काम करते हैं. मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला. मुझे पता चला कि बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है. बीजेपी द्वारा प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे तो बहुत किए जा रहे थे, लेकिन पूरे आजतक एक भी नहीं किए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, BJP मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरुओं को दिलाई AAP की सदस्यता