डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से बीते मंगलवार 24 अगस्त को चोरी किया गया एक बच्चा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक पार्षद के घर से बरामद होने के बाद उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि प्रदेश कार्यालय द्वारा वार्ड नंबर 51 की भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल को भाजपा से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.

उन्‍होंने बताया कि पार्षद को भेजे गए पत्र में कहा गया, "आपके द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण किए जाने के आधार पर फिरोजाबाद महानगर द्वारा आपकी शिकायत प्रदेश कार्यालय को भेजी गई थी जिसके चलते आपको निष्कासित किए जाने का फैसला लिया गया है."

पढ़ें- Congress की मुश्किलें बढ़ना शुरू! अब गुलाम नबी आजाद ने बनाया यह प्लान

मथुरा रेलवे स्टेशन पर सो रही एक महिला की गोद से चुराया गया बच्चा सोमवार को फिरोजाबाद से भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद हुआ था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह बच्चा पार्षद ने कथित तौर पर हाथरस के बच्चा चोर गिरोह संचालक दम्पति से एक लाख 80 हजार रुपये में खरीदा था.

पढ़ें- Prithviraj Chavan या Tharoor, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार को कौन दे सकता है चुनौती?

क्या है मामला?
बीती 24 अगस्त को तड़के साढ़े चार बजे मथुरा जंक्‍शन के प्लेटफार्म पर सो रही एक महिला के बगल में से एक 7 महीने का बच्चा चोरी हो गया. यह बच्चा फिरोजाबाद जिले की भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद हुआ. विनीता ने यह बच्चा एक लाख 80 हजार रुपये में एक महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के जरिए हाथरस के चिकित्सक दम्पति से खरीदा था. बच्चे की चोरी को लेकर उसकी मां राधा देवी ने राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली मथुरा जंक्‍शन में FIR दर्ज कराई थी. राधा देवी उस दिन देर रात अपनी बहन के पति के गुजर जाने पर उससे मिलकर लौट रही थी. उसे प्लेटफॉर्म पर ही नींद आ गई. तभी उसका बच्चा चोरी हो गया.

पढ़ें- दबंगों ने 50 दलित परिवारों के तोड़े घर, गांव से जबरन निकाला, राज्यपाल ने तलब की रिपोर्ट

FIR दर्ज होने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त तफ्तीश में पता चला कि हाथरस में एक चिकित्सक दम्पति बच्चे चुराने तथा बेचने का गिरोह चला रहा है. पुलिस ने बताया कि इस दम्पति के लिए कई एजेंट भी काम कर रहे थे, जो एक ओर तो बच्चे के ग्राहक तलाशते हैं साथ ही ऐसे लोग भी जुडे़ थे, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से बच्चों को चुराते अथवा लावारिस बच्चों को अगवा कर बेच देते थे.

पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: दूसरा आरोपी भी अरेस्ट, गिरिराज सिंह ने कहा-आरोपियों को मिले मौत की सजा

इस मामले में गिरोह के सरगना हाथरस के सिकन्‍दराराऊ निवासी डॉक्‍टर प्रेम विहारी और उसकी पत्नी डॉक्‍टर दयावती, बच्चा खरीदने वाली फिरोजाबाद नगर निगम की पार्षद विनीता अग्रवाल और उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल, इन दोनों को बच्‍चा बेचने वाली स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी पूनम और बच्‍चा चोरी करने वाले दीप कुमार शर्मा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP Councillor suspended after kid stolen from Mathura Railway Station found at her Firozabad home
Short Title
BJP पार्षद ने 1,80,000 में खरीदा था चोरी किया गया बच्चा! पार्टी ने लिया यह एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मथुरा जंक्‍शन के प्लेटफार्म पर सो रही एक महिला के बगल में से एक 7 महीने का बच्चा चोरी हो गया था.
Caption

मथुरा जंक्‍शन के प्लेटफार्म पर सो रही एक महिला के बगल में से एक 7 महीने का बच्चा चोरी हो गया था.

Date updated
Date published
Home Title

BJP पार्षद ने 1,80,000 में खरीदा था चोरी किया गया बच्चा! पार्टी ने लिया यह एक्शन