डीएनए हिन्दी: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Congress Bharat Jodo Yatra) में आज (गुरुवार को) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शामिल हुईं. कांग्रेस की यह यात्रा अभी कर्नाटक से गुजर रही है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ध्यान रहे कि अभी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बासवराज (Basavaraj Bommai) बोम्मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं. 

कर्नाटक के कद्दावर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के पिछले साल मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद बोम्मई सीएम बने  थे, तब से बीजेपी के भीतर आंतरिक विरोध की खबरें सामने आ रही हैं. कई बार आलाकामान को इसमें हस्तक्षेप भी करना पड़ा. ऐसे में कुछ ही महीनों बाद कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly polls) बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आएगी. 

यह भी पढ़ें, Sonia Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी, करेंगी 3 किलोमीटर की पदयात्रा

बीजेपी के सामने एक और चुनौती लगभग तय है. माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे. खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ेंगी. खड़गे का लंबा राजनीतिक जीवन है. उनकी छवि भी बेदाग है. वह कर्नाटक से लेकर देश की राजनीति में बड़े पदों पर रह चुके हैं. हालांकि, वह कभी कर्नाटक के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. वह राष्ट्रीय राजनीति में दोनों सदनों में कांग्रेस के नेता रहे हैं. अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उनका कद और बड़ा होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे दलित समुदाय से आते हैं. 

खड़गे अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो ऐसे में दलितों का कांग्रेस के प्रति खासा झुकाव बढ़ेगा. कर्नाटक में इसका ज्यादा असर पड़ सकता है. कर्नाटक की राजनीति में करीब 17 फीसदी दलित और 7 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी है. यह 24 फीसदी वोट बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को मिलता है. कर्नाटक के सियासी जानकारों की मानें तो अगर खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो इन दोनों समुदायों का ज्यादातर वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए दोबारा सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें, कर्नाटक चुनाव के लिए BJP की क्या है रणनीति?

एक्सपर्ट बता रहे हैं कि बीजेपी को इस संकट का आभास भी है. वह कर्नाटक के दो ताकतवर समुदायों लिंगायत और वोक्कालिगा को साधने एक साथ साधने में जुट गई है. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से ही आते हैं. लेकिन, बीजेपी के लिए यह आसान नहीं होगा. ये दोनों समुदाय कर्नाटक की राजनीति में एक-दूसरे प्रतिद्वद्वी रहे हैं. ऐसे में इस रणनीति में बीजेपी को कितनी सफलता मिलेगी यह समय ही बता पाएगा. 

बीजेपी की अंदरूनी झगड़ों और खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को फायदा होता नजर आ रहा है. साथ ही राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा'(Bharat Jodo Yatra) से कांग्रेस को राज्य में पॉलिटिकल फायदा होता भी दिख रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
bjp is battling internal turmoil in karnataka Mallikarjun Kharge possible elevation could be asset to Congress
Short Title
क्या कर्नाटक में बीजेपी के लिए 'काल' बन जाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
malikarjuna kharge
Caption

मल्लिकार्जुन खड़गे और बोम्मई

Date updated
Date published
Home Title

क्या कर्नाटक में बीजेपी के लिए 'काल' बन जाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे?