महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भी महायुति मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन के बीच CM चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता चुनने के लिए नियुक्ति किया गया है. दोनों नेता 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, इसके बाद मुख्यमंत्री बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘पार्टी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.’ 

महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी मिली सीटें?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिली है. महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट मिलीं. चुनावी नतीजों की घोषणा में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नए CM के चयन को लेकर BJP के फैसले का समर्थन करेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. भाजपा ने घोषणा की है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और पीएम मोदी इसमें शामिल होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
BJP appoints Nirmala Sitharaman and Vijay Rupani as observers in Maharashtra legislative party meeting on December 4
Short Title
बीजेपी ने निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को सौंपी जिम्मेदारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nirmala Sitharaman and Vijay Rupani
Caption

Nirmala Sitharaman and Vijay Rupani

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री? बीजेपी ने निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को सौंपी जिम्मेदारी

Word Count
377
Author Type
Author