लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी अपने संगठन के भीतर लगातार परिवर्तन लाने के मूड में है. इसी क्रम में पार्टी ने बिहार और राजस्थान के पार्टी अध्यक्ष को बदल दिया है. साथ ही 6 राज्यों में नए प्रभारी बहाल किए हैं. बिहार की बात करें तो यहां राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष की जगह दिलीप कुमार जायसवाल को नया प्रेदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दिलीप कुमार जायसवाल बिहार सरकार में मंत्री के पद पर आसिन हैं.
केंद्रीय नेतृत्व ने जारी किया आदेश
इसको लेकर दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय की ओर से शाम को एक पत्र जारी की गई. इस पत्र में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद सदस्य जायसवाल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही उनकी बहाली को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही गई है. बिहार में पिछले साल ही सम्राट चौधरी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
BJP National President JP Nadda appoints MP Madan Rathod as BJP state President for Rajasthan and Dr Dilip Jaiswal as BJP state President for Bihar pic.twitter.com/xKmGB3UhFI
— ANI (@ANI) July 25, 2024
मदन राठौड़ बने राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष
वहीं बीजेपी ने मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. मदन राठौड़ को राज्य में पार्टी का अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें धन्यावाद दिया है. उन्होंने कहा है कि 'आपको हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं. बिना किसी संदेह के आपके ऊर्जावान नेतृत्व और शानदार मार्गदर्शन में बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर राज्य में कामयाबी के नई मिसाल कायम करेगी.'
6 प्रदेशों में नए प्रभारी नियुक्त
वहीं, इस दौरान बीजेपी की तरफ से छह राज्यों में नए प्रभारी की भी बहाली की गई है. पार्टी की तरफ से हरीश द्विवेदी को असम राज्य का प्रभारी बनाया गया है. अतुल गर्ग को चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप का प्रभारी नियुक्त किया गया है, साथ ही वो तमिलनाडु के भी प्रभारी बनाए गए हैं. राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी के बहाल किया गया है. साथ ही राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments
BJP ने Bihar-Rajasthan में बनाए नए अध्यक्ष, 6 प्रदेशों में नए प्रभारी नियुक्त, जानिए किन चेहरों पार्टी ने लगाया है दांव?