डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसी साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

बता दें कि इसी साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव होंगे. इन राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह-प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को MP और सुनील बंसल को तेलंगाना का सह-प्रभारी बनाया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से भी झटका, पढ़ें अब कांग्रेस के 'युवराज' के पास आगे क्या हैं विकल्प

क्यों होती है चुनाव प्रभारी की नियुक्ति?
प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी केंद्रीय प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति करती है. प्रभारी व सह प्रभारी चुनावी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं और चुनावी रणनीति को धार देने में भूमिका निभाते हैं. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है. प्रभारी और सह-प्रभारी राज्य नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व के बीच सेतु का काम भी करते हैं.

4 राज्यों में बदले थे प्रदेश अध्यक्ष
इससे पहले बीजेपी ने चार राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले थे. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड और सुनील जाखड़ को पंजाब का अध्यक्ष बनाया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को कैबिनेट की बैठक की थी. इस बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा बनाई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP announces election in-charge rajasthan pralhad joshi mp bhupendra yadav chhatisgarh om prakash mathur
Short Title
BJP का 4 राज्यों में चुनाव प्रभारी का ऐलान , भूपेंद्र यादव को MP तो प्रह्लाद जोश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP announce new state presidents
Caption

BJP announce new state presidents

Date updated
Date published
Home Title

चुनावी राज्यों में BJP की नई टीम का ऐलान, भूपेंद्र यादव को MP तो प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान