कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस जा रहे हैं. वो हाथरस में 2020 में रेप की घटना हुई थी. ये घटना उस समय लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी. राहुल आज रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने हाथरस जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता के परिजनों ने राहुल गांधी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वो लोगों को उकसाना चाहते हैं.
क्या सब बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक?
राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से कहा गया है कि 'आपके भीतर निराशा व्याप्त है, आप पूरी तरह से हताश हो चुके हैं. आप ये भी नहीं जानते कि हाथरस केस की तफ्तीश सीबीआई कर रही है. इसकी सुनवाई कोर्ट में जारी है. आज यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास और सुशासन को लेकर और टॉप 1 प्रदेश बनने की क्रम में तीव्र गति से अग्रसर है. देश भर में यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की लोग बात करते हैं.'
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास
'आप यूपी को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं'
डिप्टी सीएम की ओर से आगे कहा गया कि 'आज हम बोल सकते हैं कि प्रदेश में औद्योगिक क्रांति हो रही है. वहीं आप प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकने को आतुर हैं. लोगों को उकसा रहे हैं. कृपया इस तरह से मत कीजिए, आपसे मैं विनती कर रहा हूं. आप सर्वप्रथम मनन कीजिए, स्टडी कीजिए, विपासना कीजिए, आपकी ऊल जलूल गतिविधियों से लोग त्रस्त आ गए हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'राहुल गांधी, आप हाथरस आकर यूपी को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं', जानें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्यों कहा