डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना (Shiv Sena) के नाम पर अब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एकदम भुला दिया है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि अब वह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) वाले गुट के साथ ही आगे बढ़ेगी. रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दिल्ली में मौजूद थे. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए 'मिशन 48' की तैयारी शुरू कर दी है.
एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज की नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्य के कई प्रोजेक्ट में मदद का भरोसा दिलाया है. शिंदे ने कहा कि बकाया जीएसटी भी जल्द महाराष्ट्र को मिलेगा. यही नहीं केंद्र ने उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा भी दिलाया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि जैसा बीजेपी के नेता और खुद देवेंद्र फडणवीस कह रहे है, उसके मुताबिक बीजेपी और शिवसेना ने 2024 को देखते हुए 'मिशन 48' शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले होगा शिंदे कैबिनेट का विस्तार! डिप्टी सीएम फडणवीस को मिलेगा यह मंत्रालय
लोकसभा की सभी सीटें जीतने की तैयारी
बीजेपी और शिवसेना, महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें जीतने की रणनीति पर काम करेंगी. वहीं, दूसरी तरफ मंत्रिमंडल गठन के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि बहुत जल्द महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित है. इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कोर्ट ने किसी प्रकार का स्टे नहीं दिया है. ऐसे में जल्द ही महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल शपथ लेता हुआ दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- Modi Cabinet में नहीं शामिल होगी JDU, आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद क्या नीतीश कर रहे कोई नई प्लानिंग?
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के पहले तक महाराष्ट्र में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. पहले गठन में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के लगभग 15 मंत्री बनाये जा सकते हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत करके 30 जून को बीजेपी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से अब तक राज्य में मंत्रिमंडल गठन नहीं हो पाया है. विपक्षी दल लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का ये दिल्ली दौरा आलाकमान से हरी झंडी लेने के लिए है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Eknath Shinde गुट के साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, महाराष्ट्र के लिए 'मिशन 48' पर शुरू हुआ काम