डीएनए हिंदी: बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के तट पर पहुंचने लगा है. इन दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा तेज हो गई है. इतनी तेज हवा में बिजली के पोल और पेड़ भी उखड़ रहे हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों से न निकलें.
आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं. साथ ही, देश की तीनों सेनाओं को भी बाढ़ और अन्य आपदाओं की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया है.
बिपरजॉय का लैंडफॉल देर रात तक चलेगा
IMD के मुताबिक तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम 6 बजे से शुरू हुई थी, जो आधी रात तक चलेगी. राज्यभर में जगह-जगह बारिश हो रही है. कई इलाकों में बिजली ठप हो गई है.
बिपरजॉय तूफान की वजह से दमन में उठ रहीं लहरें
बिपरजॉय का असर दमन में भी नजर आ रहा है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहे हैं. लोगों को तटीय इलाकों में जाने नहीं दिया जा रहा है.
द्वारका में कई जगह उखड़े पेड़, होर्डिंग्स टूटे
गुजरात के द्वारका में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. होर्डिंग्स टूट गए हैं. बिपरजॉय की वजह से पूरा जिला प्रभावित है. पूरे राज्य में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है.
Cyclone Biparjoy: नवसारी में बंद रहेंगे स्कूल
गुजरात के नवसारी जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे. चक्रवाती तूफान का असर, हर तरफ देखने को मिल रहा है. 16 जून तक सभी स्कूलों को जिला प्रशासन ने बंद करने का फैसला लिया है.
मोरबी-सौराष्ट्र में आंधी-बारिश का भीषण दौर
गुजरात में तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो रही है. मोरबी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ और सौराष्ट्र पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Gujarat | Heavy rainfall, accompanied by strong winds, continues in Morbi as an impact of #CycloneBiparjoy.
— ANI (@ANI) June 15, 2023
The landfall process has commenced over the coastal districts of Saurashtra and Kutch and it will continue until midnight, says IMD pic.twitter.com/xzIFwCxP1U
राहत शिविरों में लाखों लोग
मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय तूफान सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात के 8 तटीय जिलों को पहुंचाने वाला है. यही वजह है कि इन जिलों के एक लाख से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से हटाकर सुरक्षित जगहों पर बनाए गए कैंपों में भेज दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि शाम को 4 बजे के बाद से इस तूफान की रफ्तार अपने चरम की ओर बढ़ने लगेगी. शुक्रवार को भी तेज बारिश के आसार जताए गए हैं.
गुजरात के कच्छ में लैंडफॉल शुरू
गुजरात के कच्छ के जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल की शुरुआत हो गई है. हवाओं की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे की हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा. मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. यहीं से तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा.
Cyclone 'Biparjoy': Landfall has begun, to continue till midnight, says IMD weather scientist
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/K86ivXRNJo#Cyclone #Biparjoy #IMD #Landfall #BiparjoyCyclone pic.twitter.com/rW5DYE7khg
यह भी पढ़ें- हवा की रफ्तार से समझिए कितना है खतरा, 90 में उखड़ जाते हैं पेड़, बिपरजॉय की स्पीड है 150+
Cyclone Biparjoy: HAM रेडियो टीम तैनात
गुजरात के तट पर शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार शाम को टकराने के बाद संचार नेटवर्क के प्रभावित होने की आशंका है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने एचएमए रेडियो की टीम को तैनात किया है. अतीत के अनुभवों से सबक सीखते हुए, गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जखौ के पास पट पर बिपारजॉय के टकराने के बाद निर्बाध रूप से संचार के लिए 6 एचएएम रेडियो टीम और मोबाइल इकाइयां तैनात की हैं जिनमें से दो कच्छ में तैनात हैं.
जामनगर की सभी फ्लाइटें रद्द
जामनगर के एयरपोर्ट पर चक्रवात बिपारजॉय से निपटने की तैयारी पूरी हो चुकी है. 16 जून तक एक NOTAM जारी किया गया है और दोपहर 1:30 से 4 बजे तक सभी हवाई जहाजों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी स्थिति में एयरपोर्ट को चलाने के लिए आवश्यक डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति भी की गई है. इस समय एयरपोर्ट की पार्किंग में कोई विमान नहीं रखा गया है.
गुजरात के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के जिलों द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ में अगले तीन घंटों में 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्ताप से हवा चलेगी. इसके अलावा, 5 से 15 मिमी/घंटे की बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है.
#WATCH | Gujarat: Heavy rain and strong wind lash parts of Morbi under the influence of #CycloneBiporjoy
— ANI (@ANI) June 15, 2023
(Visuals from Navlakhi Port) pic.twitter.com/Rk777Er7QM
NDRF-SDRF की 30 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के आईजी एन एस बुंदेला ने बताया, 'NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं. हमारे साथ IMD समय-समय पर जानकारी साझा कर रहा है. हमने 94,000 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटाया है. कमज़ोर बिल्डिंग, खंबे, पेड़ आदि इससे प्रभावित होंगे. हम अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं लगा सकते. एयरलिफ्ट के लिए हमने 15 टीमों को अलग-अलग स्थानों पर रखा है.'
यह भी पढ़ें- तेज हुई बिपरजॉय की रफ्तार, डेढ़ हजार से ज्यादा गांवों पर खतरा, NDRF और सेना तैनात
जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी के सिंह ने कहा है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज दोपहर 1:30 बजे से शाम के 4 बजे तक जामगनर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों की उड़ान रोक दी गई है. आपातकालीन स्थिति में एयरपोर्ट का काम जारी रखने के लिए जरूरी डीजल और पेट्रोल भी इकट्ठा कर लिया गया है. एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में कोई भी एयरक्राफ्ट मौजूद नहीं है.
बिपरजॉय पर केंद्र ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी
चक्रवाती तूफान का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि तूफान की रिपोर्टिंग करते वक्त पत्रकार सावधानी बरतें. चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए, इस घटना की रिपोटिर्ंग के लिए निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों द्वारा तैनात पत्रकारों, कैमरामैन और अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर से गंभीर जोखिम पैदा हो सकता है. अपनी सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Biporjoy Cyclone Live: गुजरात में बिपरजॉय का कहर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उखड़े खंभे, ऐसा है राज्य का हाल